देहरादून: पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत की ओर से हरीश रावत पर की गई टिप्पणी से हरदा समर्थक नाराज हैं. शुक्रवार को हरीश समर्थकों ने रणजीत रावत की शिकायत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से की. साथ ही उन्होंने रणजीत रावत के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की.
प्रदेश अध्यक्ष से की शिकायत हरीश रावत विचार मंच उत्तराखंड के अध्यक्ष गुल मोहम्मद के नेतृत्व में हरीश समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से उनके आवास पर भेंट की. जिसके बाद उन्होंने प्रीतम सिंह को शिकायती पत्र भी सौंपा है.
पढ़ें-बीस सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारी नहीं गंभीर: गढ़िया
हरीश रावत समर्थकों का कहना है कि हमारे जनप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के खिलाफ रणजीत रावत लगातार गलत टिप्पणियां कर रहे हैं. वे हरीश रावत के लिए अभद्र शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं. जिससे हरीश समर्थकों में भारी नाराजगी है.
पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग
इसके विरोध में हरीश समर्थकों ने चेतावनी दी है कि यदि रणजीत रावत पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो ऐसे में आगामी 31 तारीख को सुबह कांग्रेस भवन में उपवास रखकर धरना दिया जाएगा.