देहरादून:सोमवार से शुरू होने जा रहे दो दिन के विशेष विधानसभा सत्र की सभी तैयारियां सरकार ने पूरी कर ली है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस दो दिन के सत्र को मजाक बताते हुए त्रिवेंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही सीएम आवास पर अनशन करेंगे, फिलहाल वे अपने घाव सहला रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने विधानसभा सत्र को मजाक बना दिया है. दो दिन के विधानसभा सत्र में आखिर जनता से जुड़े मसले कैसे उठ पाएंगे. उन्होंने कहा कि सत्र अगर 2 दिन भी चलता तो भी ठीक था, लेकिन एक दिन दिवंगत प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने में बीत जाएगा. ऐसे में इतनी कम अवधि में जन आकांक्षाओं और जनता से जुड़े सवाल नहीं उठ पाएंगे.