देहरादून: प्रदेश में चर्चित रहे स्टिंग मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत दो मौजूदा विधायकों, उमेश कुमार और मदन बिष्ट को सीबीआई की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.
स्टिंग मामले में जारी किये गये नोटिस पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा हम प्रतिपक्ष हैं, लेकिन सरकारी एजेंसीज के विरोधी नहीं हैं. उन्होंने कहा मैं सार्वजनिक जीवन में बड़े लंबे समय से हूं , 1970 से लेकर 1972 तक स्कूल का प्रबंधक रहा हूं. इसके अलावा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष होने के साथ ब्लॉक प्रमुख जैसे कई अन्य पदों की जिम्मेदारी संभाल चुका हूं. इन 40 से 45 सालों में किसी ना किसी पद पर रहते हुए शासन और सत्ता को प्रभावित किया जा सकता था, ऐसे में यदि उनपर किसी भी तरह की जांच की जाए, उससे लगा कुहासा छंटने के साथ ही निजी स्वार्थों द्वारा पैदा किया गया भ्रम भी समाप्त हो जाएगा.