उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत का त्रिवेंद्र सरकार पर कटाक्ष, पूछा- अपने स्टिंग की जांच कब करवाएंगे CM - उत्तराखंड न्यूज

शुक्रवार को हरीश रावत ऋषिकेश पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्टिंग मामले से लेकर इको सेंसेटिव जोन तक कई मुद्दों पर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला.

हरीश रावत

By

Published : Sep 6, 2019, 10:32 PM IST

ऋषिकेश:स्टिंग मामले फंसे उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचे. नटराज चौक स्थित उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर कई कटाक्ष किए.

हरीश रावत ने कहा कि सरकार लगातार द्वेष भावना से कार्य करते हुए कांग्रेस के नेताओं को जेल में डालने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेसी इस बात से घबराएंगे नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करेंगे. सरकार सीबीआई के अलावा और किसी से जांच करा सकती है. वह किसी भी जांच से पीछे हटने वाले नहीं हैं, वो खुद जांच का निमंत्रण दे रहे हैं.

स्टिंग मामले फंसे हरीश रावत

पढ़ें- उत्तराखंड में सख्ती: नियम तोड़ने पर कार चालक का कटा 25 हजार का चालान, 20 वाहनों के परमिट रद्द

हरीश रावत ने कहा कि एक ओर जहां सरकार कांग्रेस के नेताओं की सीबीआई जांच की करा रही है. वहीं राज्य सरकार का एक स्टिंग सामने आ चुका है. जिसमें पैसे का लेनदेन होते हुए साफ देखा जा रहा है, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें- बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को जमकर पीटा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

इसके अलावा उन्होंने इको सेंसेटिव जोन के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि इको सेंसेटिव जोन की वजह से आज उत्तराखंड की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उत्तराखंड का एक बहुत बड़ा क्षेत्रफल वन क्षेत्र से सटा हुआ है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से इको सेंसेटिव जोन बनाने का निर्णय लिया था उसके विपरीत जाकर वर्तमान सरकार ने यह कार्य किया है. इस हालात में कांग्रेस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details