उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'केजरीवाल BJP के शार्प शूटर', हरदा ने उत्तराखंड दौरे पर साधा निशाना - Dehradun Latest News

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

Chief Minister Arvind Kejriwal
Chief Minister Arvind Kejriwal

By

Published : Aug 8, 2021, 7:34 PM IST

देहरादून:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब एक महीने बाद फिर 9 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. केजरीवाल देहरादून पहुंच कर कोई बड़ा ऐलान कर सियासी सरगर्मी बढ़ा सकते हैं. केजरीवाल के दौरे को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने निशाना साधते हुए केजरीवाल को बीजेपी का शार्प शूटर बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अरविंद केजरीवाल अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रहे हैं और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यही लक्ष्य रहता है कि कांग्रेस के वोट कैसे काटे जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा के शार्प शूटर के तौर पर अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने आ रहे हैं.

केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर हरदा का निशाना.

हरीश रावत ने कहा कि यह सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल किसके कहने पर यहां आ रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और गोवा जैसे राज्यों में जहां-जहां कांग्रेस सीधी टक्कर में है और भाजपा हारने की स्थिति में है. वहां, केजरीवाल जाकर भाजपा की मदद करने के लिए सामने आते रहे हैं.

उन्होंने केजरीवाल के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड कोई टहलने की जगह नहीं है, जहां पर टहल कर चले जाओ. एक दिन कनॉट प्लेस घूमने की तरह देहरादून का घंटाघर घूमने देहरादून आ जाओ, ऐसा नहीं चलेगा. हरीश रावत ने कहा कि केजरीवाल को अगर उत्तराखंड की सेवा करनी है तो उन्हें सब कुछ छोड़ कर यहां की लोगों की बातें, यहां के गाड़-गदेरे, यहां के गांवों और यहां की गलियों को समझना होगा.

पढ़ें- उत्तराखंड की 22 वीरांगनाओं को तीलू रौतेली सम्मान, महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसडर होंगी वंदना

बता दें, बीते माह 11 जुलाई को उत्तराखंड दौरे पर आए केजरीवाल ने ऊर्जा क्षेत्र की 4 गारंटी का ऐलान कर सियासी हलचल मचा दी थी. इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details