देहरादून:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब एक महीने बाद फिर 9 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. केजरीवाल देहरादून पहुंच कर कोई बड़ा ऐलान कर सियासी सरगर्मी बढ़ा सकते हैं. केजरीवाल के दौरे को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने निशाना साधते हुए केजरीवाल को बीजेपी का शार्प शूटर बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि अरविंद केजरीवाल अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रहे हैं और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यही लक्ष्य रहता है कि कांग्रेस के वोट कैसे काटे जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा के शार्प शूटर के तौर पर अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने आ रहे हैं.
हरीश रावत ने कहा कि यह सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल किसके कहने पर यहां आ रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और गोवा जैसे राज्यों में जहां-जहां कांग्रेस सीधी टक्कर में है और भाजपा हारने की स्थिति में है. वहां, केजरीवाल जाकर भाजपा की मदद करने के लिए सामने आते रहे हैं.