देहरादून: हरक सिंह रावत को बीजेपी ने पार्टी और सरकार दोनों से बाहर करके जहां आजाद कर दिया है तो वहीं अब कांग्रेस में उनके आने की चर्चा के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपना पुराना रुख कायम (harish rawat statement on harak singh rawat) रखा है. हरीश रावत का कहना है कि वो अपने पुराने बयान पर कायम हैं जब उन्होंने कहा था कि हरक सिंह रावत अगर राज्य की जनता से 2016 के कृत्य के लिए माफी मांग लेते हैं तो पार्टी में उनका स्वागत (harak singh rawat joining congress) है.
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा है कि अभी हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री नहीं हुई है और न पार्टी स्तर पर उनसे कुछ अभी पूछा गया है इसलिए वो ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही करेगी. राज्य के लोगों की क्या प्रतिक्रिया है, उसके क्या परिणाम होंगे, इन सभी चीजों को सोचकर ही आगे का फैसला करेगी.
पढ़ें-सीएम धामी के परिवारवाद आरोप पर बोले हरक, 'ये पाप, गुनाह और गलतियां छुपाने की कोशिश'