देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की पत्नी और दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल का विवाद इन दिनों चर्चाओं में है. इस विवाद इतना तूल पकड़ा है कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बीच में आना पड़ा और उन्होंने इस मामले में जांच तक के आदेश दे दिए. साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है, लेकिन इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने के बजाय काफी नरम दिख रहा है.
दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल के इस्तीफा देने के बाद हर कोई उनसे अपनी सहानुभूति व्यक्त कर रहा है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत इस मामले पर आईएएस अफसर पंकज कुमार पांडे को लेकर कुछ नरम दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं हरीश रावत इस मामले पर दोनों पक्षों से ही मामले को आगे नहीं बढ़ाने की गुजारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उत्तराखंड में राजनेताओं पर नौकरशाही हावी रहने की बात तो अक्सर सुनाई देती है. इसकी वजह कभी राजनेताओं और नौकरशाही का गठजोड़ माना जाता है तो कभी राजनेताओं की कमजोरी. बहरहालस आज मुद्दा एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल से जुड़ा है, जिन्होंने अपने आत्म सम्मान के लिए अपनी नौकरी से इस्तीफा देना अच्छा समझा. हर कोई निधि उनियाल की हिम्मत की बढ़ाई भी कर रहा है, लेकिन हरीश रावत इस मामले में पंकज कुमार पांडेय को लेकर कुछ सॉफ्ट नजर आते हैं.
वैसे तो हरीश रावत इस पूरे प्रकरण में महिला चिकित्सक के तबादले को गलत भी ठहरा रहे हैं और चिकित्सक के इस व्यवहार पर आपत्ति भी दर्ज करवा रहे हैं, लेकिन जैसे ही बात आईएएस अफसर पंकज कुमार पांडे पर कार्रवाई की आती है तो हरीश रावत इस पर अपना नरम रुख जाहिर कर देते हैं.
पढ़ें- दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर लगाया बदतमीजी का आरोप
हरीश रावत कहते हैं कि पंकज कुमार पांडे एक बड़े अफसर हैं, इसलिए उन्हें टारगेट नहीं करना चाहिए. हरीश रावत यह तो नहीं कहते कि अफसर पर ऐसे कृत्य के लिए कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, उल्टा यह जरूर कह देते हैं कि इस मामले में महिला चिकित्सक और आईएएस अफसर दोनों पक्ष को ही संयम से काम लेना चाहिए और मामले को आगे बढ़ाना नहीं चाहिए.
अब सवाल ये ही खड़ा हो रहा है कि इस मामले में हरीश रावत आईएएस अधिकारी के लिए इतने फिक्रमंद क्यों हो रहे हैं? हरीश रावत आज दून मेडिकल कॉलेज अपने चेकअप के लिए पहुंचे थे, तब खबर ये भी आई थी कि वे एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल से भी मिल सकते हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि वह इस मामले को तूल देने के पक्ष में नहीं है.