देहरादूनःलोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल पर तंज कसा है. अक्सर हरदा के बयानों में सियासी मायने तलाशे जाते हैं. इस बार भी उन्होंने कहा कि दूसरे रावत को भी अपने अनुरूप राज्य बनाने का समय मिला है. ऐसे में वो राज्य हित के लिए पांच साल तक सीएम बने रहें. साथ ही कहा कि सारा शहर दस्ताने पहने हुए हैं, ऐसे में किसके हाथ में वो अपना लहू तलाशें.
लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से मिली हार के बाद हरीश रावत इनदिनों देहरादून में है. इसी कड़ी में सोमवार को हरीश रावत पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां पर भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल पर जमकर तंज कसा. हरीश रावत ने कहा कि उनसे मामला स्लिप कर गया है, लेकिन राज्य के हित के लिए दूसरा रावत भी 5 साल तक सीएम बना रहे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो भी सीएम रह चुके हैं, उनका कहना है कि उन्हें अपनी भावनाओं के अनुरूप राज्य बनाने का अवसर ही नहीं मिला.