हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. जेपी नड्डा हरिद्वार में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं. जेपी नड्डा के दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितना भी शीर्षासन कर ले, लेकिन प्रदेश की जनता अब बीजेपी को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है.
हरीश रावत ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं तो नेतागण आएंगे ही और ये अच्छी बात है. उत्तराखंड में उन सब का स्वागत है जो यहां आ रहे हैं. लेकिन अब बीजेपी कितना भी शीर्षासन कर ले, प्रदेश की जनता भाजपा को अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है.
पढ़ें-नड्डा के उत्तराखंड दौरे का पहला दिन: तीन बैठकों में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, चौथी जारी
गैस सिलेंडर में 200 रुपए की सब्सिडी: वहीं हरीश रावत ने कहा कि इस दौरान जनता से कुछ चुनावी वादे भी किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद वे गैस सिलेंडर में प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 रुपए की राहत देंगे. ताकि लोगों का बोझ कुछ कम हो सके.
पढ़ें-TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल', गिरगिट भी कहा
इसके अलावा उन्होंने युवाओं को लुभाने की कोशिश भी की. हरीश रावत ने कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद प्रदेश में जितने भी सरकारी पद रिक्त हैं, उन्हें भरा जाएगा. इसके अलावा हर साल 10 प्रतिशत नए पद सृजित किए जाएंगे. कांग्रेस के शासन में जो भी योजना बनेगी उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि इसके बाद भी किसी को काम नहीं मिला तो राहुल गांधी की लॉन्च की गई न्याय योजना के तहत बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.