देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रस्ताव के बाद चमोली जिले के औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का आयोजन हो रहा है. ऐसे में इस शादी समारोह को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र पर तीखा कटाक्ष किया है. हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र नाम के देवता ने औली में नाचना शुरू कर दिया है और वह देवता कह रहा है कि औली शादी का डेस्टिनेशन होगा.
दरअसल, चमोली जिले में स्थित औली एक स्कीइंग डेस्टिनेशन के रूप में विश्व विख्यात है. लेकिन इनदिनों औली हीरा कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी को लेकर चर्चाओं में है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस शादी समारोह को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए हरदा ने कहा कि औली में हो रहे शादी समारोह में आने वाले सभी महमानों का स्वागत है. लेकिन सीमांत क्षेत्रों को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने से पूर्व सरकार को इसके लिए एक नीति निर्धारित करनी चाहिए.
पढ़ें- अब डॉक्टरों की विशेष निगरानी में होंगे मंत्री और विधायक, जानिए वजह
हरीश रावत ने कहा कि सरकार को यह सोचना चाहिए क्या यह फैसला उचित है. उन्होंने कहा कि यदि इन क्षेत्रों को वेडिंग डेस्टिनेशन घोषित करना था तो इसके लिए एक पॉलिसी बनाई जानी चाहिए थी, जो विधानसभा में सर्वसम्मति से पास होती. हरदा ने कहा कि सरकार को भविष्य में ऐसे क्षेत्रों के लिए नीति निर्धारित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि औली को उनके कार्यकाल के दौरान एक स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया गया था, जिसे पूरी दुनिया ने सराहा था. कई करोड़ रुपए व्यय करने के बाद और औली के प्रचार-प्रसार और उसे विकसित करने के लिए काफी मेहनत लगी थी.
कांग्रेस महासचिव रावत ने सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अचानक त्रिवेंद्र नाम के देवता ने नाचना शुरू कर दिया है और वो देवता कह रहा है कि औली को शादी का डेस्टिनेशन बनाया जाये. हरदा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हे देवता कृपया दूसरे गणों को भी विश्वास में ले लो और सब से मिलकर तैयारी करवा लो क्योंकि यह निर्णय समझ से बाहर है.
बहरहाल, औली की प्राकृतिक खूबसूरत छटा में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का आयोजन हो रहा है. लेकिन सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का कहना है कि स्कीइंग डेस्टिनेशन के लिए विश्व विख्यात औली को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का राज्य सरकार का फैसला समझ से परे है.