उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर हरदा ने केंद्र सरकार को घेरा - केंद्र सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो दिन दूर नहीं जब डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हो जाएंगे.

Dehradun Latest News
हरीश रावत

By

Published : Jun 28, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 9:39 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने रुपए की गिरती कीमत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब 100 रुपए में एक डॉलर खरीदना पड़ेगा.

हरीश रावत ने केंद्र सरकार को घेरा.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने एक नया माइलस्टोन गढ़ा है, क्योंकि दिल्ली में डीजल, पेट्रोल के मुकाबले महंगा बिका है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से डीजल के दाम बढ़ते रहे तो डीजल 100 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि बाजार में अभी मांग नहीं है. इसलिए महंगाई का दंश नहीं झेलना पड़ रहा है, लेकिन डीजल की कीमतें बढ़ने से धीरे-धीरे सभी चीजें महंगी होने के साथ ही परिवहन भी महंगा हो जाएगा और महंगाई की मार आम आदमी को झेलनी पड़ेगी.

पढ़ें- भारत-चीन विवाद के बीच स्वदेशी अभियान से जुड़े CM त्रिवेंद्र, कहा- लोकल के लिए वोकल हमारा ध्येय

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वित्त प्रबंधन एक अलग बात है. लेकिन पहली बार किसी सरकार ने जनता की कीमत पर वित्त प्रबंधन को अपना लक्ष्य बनाया है. उन्होंने रुपए की गिरती कीमत पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से रुपए की हालत खराब हो गई है. अब वह दिन दूर नहीं जब 100 रुपए में एक डॉलर खरीदना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 28, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details