देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने रुपए की गिरती कीमत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब 100 रुपए में एक डॉलर खरीदना पड़ेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने एक नया माइलस्टोन गढ़ा है, क्योंकि दिल्ली में डीजल, पेट्रोल के मुकाबले महंगा बिका है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से डीजल के दाम बढ़ते रहे तो डीजल 100 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि बाजार में अभी मांग नहीं है. इसलिए महंगाई का दंश नहीं झेलना पड़ रहा है, लेकिन डीजल की कीमतें बढ़ने से धीरे-धीरे सभी चीजें महंगी होने के साथ ही परिवहन भी महंगा हो जाएगा और महंगाई की मार आम आदमी को झेलनी पड़ेगी.