उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए सेल्फ क्वारंटाइन

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 दिन सेल्फ क्वारंटाइन में रहने का लिया फैसला है.

देहरादून
पूर्व सीएम हरीश रावत

By

Published : Aug 23, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:18 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी 10 दिनों तक सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रहने की बात की है. उन्होंने इसकी वजह भी बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है.

हरीश रावत का कहना है कि जब लोग मुझसे अपनत्व और प्यार से मिलने आते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. ऐसे में आप जानते हैं कि मैं कुछ दे नहीं सकता मगर आप कुछ देने आते हैं, वह आपका प्यार और स्नेह है. इसलिए लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचना मेरा भी दायित्व है. मैं निरंतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाता रहता हूं. मैं उन क्षेत्रों में भी गया हूं, जो कोरोना संक्रमित इलाके हैं.

ये भी पढ़े:CORONA: उत्तराखंड में टेस्टिंग बैकलॉग बनी समस्या, 14 हजार सैंपल को जांच का इंतजार

वहीं, कुछ संदिग्ध लोग भी उनके बहुत नजदीक तक आए हैं. ऐसे में उन्हें दो-तीन दिन में आभास हुआ कि मैं आप सबको खतरे में डाल रहा हूं. कुछ लोग मुझसे मिलने फूल लेकर आते हैं, तो कुछ खाने की चीजें अपने साथ लाते हैं. ऐसे में कुछ लोगों के साथ उन्होंने रुखा व्यवहार भी किया है, जो कि उनके स्वभाव पर नहीं है, लेकिन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए. मैंने तय किया है कि कल यानी 24 अगस्त से कम से कम 10 दिन सेल्फ आइसोलेट रहूंगा. ऐसे में आप और हम केवल मोबाइल के माध्यम से बातचीत करेंगे.

उन्होंने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि आगामी 10 दिन आप मेरे निवास पर आने का कष्ट मत किजिएगा, इससे मुझे संतोष मिलेगा. अगर दुर्भाग्य से कोई मेरे कारण संक्रमित हो गया तो वो अच्छा नहीं होगा. इसलिए उनकी भावना को समझते हुए 10 दिन आप थोड़ा सा मुझसे दूरी रखें और मोबाइल में जरूर याद करते रहें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details