उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1 हजार की आर्थिक मदद को हरदा ने बताया नाकाफी, कहा- तीन से पांच हजार रुपए दे सरकार

हरीश रावत ने पर्यटन उद्यमियों को दिए जाने वाली राशि को नाकाफी बताते हुए 3 हजार से 5 हजार रुपए करने की अपील की है.

Financial assistance of 1 thousand is insufficient
1 हजार की आर्थिक मदद को हरदा ने बताया नाकाफी.

By

Published : Jun 1, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के चलते नुकसान उठा रहे पर्यटन उद्यमियों को एक हजार रुपए देने का ऐलान किया है. कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक हजार रुपए को नाकाफी बताते हुए तीन से पांच हजार रुपए तक बढ़ाने का आग्रह किया है. हरीश रावत ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र ने ऑटो टैक्सी चालकों सहित पर्यटन से जुड़े लोगों को एक हजार रुपए देने का निर्णय लिया है. जो इतनी कम राशि है कि कोई इसका उपयोग किसी सार्थक काम के लिए नहीं कर सकता है.

1 हजार की आर्थिक मदद को हरदा ने बताया नाकाफी.

ये भी पढ़ें:ETV BHARAT से बोले स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डीएम देहरादून के आदेश के बाद काम पर लौटेंगे अधिकारी

एक हजार रुपये देने से टैक्सी चालकों के नुकसान की प्रतिपूर्ति नहीं हो पाएगी. साथ ही यदि वे अपने व्यवसाय को दोबारा प्रारंभ करना चाहते हैं तो उसमें भी सरकार की तरफ से दी जा रही राशि से कोई मदद नहीं मिल पाएगी. ऐसे में मुख्यमंत्री राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए से पांच हजार रुपए के बीच कर दें. टैक्सी और पर्यटन उद्यमियों के प्रतिमाह हुए नुकसान के हिसाब से यह राशि उन्हें मिलनी चाहिए.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details