देहरादून: कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव (Congress President Election) की तारीख आ गई है. पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा. 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. पार्टी ने ये फैसला वर्किंग कमेटी ( Congress Working Committee Meeting) की मीटिंग में लिया है. ऑनलाइन बैठक दोपहर 3.30 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई. सोनिया इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं.
कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat on Congress President Election) ने कहा कि जल्द ही राहुल जी हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे और हम सब कांग्रेसजनों का आग्रह है और आशा है कि वो जल्द ही जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे. मेरी इच्छा और आकांक्षा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हों.
पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे. आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाए. जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी प्रक्रिया के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से इस मामले को देखने को कहा है.