उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगतदा को हरदा ने महामहिम बनने पर इस तरह दी बधाई, बताया- उत्तराखंड का खिचड़ी बाबा - हरीश रावत स्टिंग

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई देते हुए कटाक्ष भी किया. इसके साथ ही स्टिंग मामले में सीबीआई के कसते शिकंजे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी.

भगत दा पर हरदा का कटाक्ष

By

Published : Sep 3, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 5:32 PM IST

देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी को प्रदेश का खिचड़ी बाबा बताया. साथ ही स्टिंग ऑपरेशन मामले में उन्होंने न्यायालय पर भरोसा जताया. हरीश रावत देहरादून की प्रथम मेयर दिवंगत मनोरमा डोबरियाल शर्मा की 63वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

भगत दा पर हरदा का कटाक्ष

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि उत्तराखंड के खिचड़ी बाबा अब महामहिम हो गए हैं, जो उत्तराखंड के लिए खुशी की बात है.

पढे़ं-हरीश रावत पर FIR दर्ज करने की तैयारी में CBI

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने हाई कोर्ट में हरीश रावत पर एफआइआर दर्ज करने की अपील की है. जिसपर हरीश रावत का कहना है कि वे न्याय की शरण में हैं और न्यायालय का आदर करते हैं. न्यायालय का जो भी निर्णय होगा उसे वे स्वीकार करेंगे. बता दें कि कि न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की जांच के बाद सीबीआई ने बीते दिनों अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंप दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि हरीश रावत के खिलाफ कार्रवाई या गिरफ्तारी करने से पहले CBI कोर्ट को बताया जाए.

Last Updated : Sep 3, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details