मसूरी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत टिहरी जिले के गढ़ क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान खेत में हल चलाने वाली प्रिया पंवार से मिल कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर हरदा कहा कि प्रिया पंवार उत्तराखंड के नौजवानों को संदेश दे रही हैं जबकि, आजकल नौजवान खेतों में हल चलाने में हिचकिचाते हैं. प्रिया का अपने खेतों में हल चलाना सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रिया से प्रेरणा लेनी चाहिए.
बुधवार की देर शाम मसूरी में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन का फैसला गलत था. इसलिए देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण प्रवासियों का बुरा हाल हो गया. इस दौरान उन्होंने पीएम रिलीफ फंड पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पीएम रिलीफ फंड ना तो ऑडिट हो सकता है और ना ही उसके खिलाफ कोर्ट में जाया जा सकता है. उसको आरटीआई के दायरे से भी बाहर कर दिया गया है.
हरीश रावत ने कहा कि 20 मई को चाइना ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की. 15 जून को हमारे 20 जवान शहीद हो गए. उसी दिन चाइना ने भारत के पीएम रिलीफ फंड में विभिन्न माध्यमों से करोड़ों रुपए दान दिया है. उन्होंने सरकार से पूछा कि सरकार चाइना से पैसा क्यों ले रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार चीन के सामानों पर पाबंदी लगाकर देश में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करना चाहती है. वहीं दूसरी ओर चीन से पैसा लेकर दोस्ती भी निभा रही है.
पढ़ें-फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर मामला: परिवहन विभाग का बड़ा अधिकारी भी लपेटे में, मुख्य आरोपी गिरफ्तार