देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार होने की पुष्टि नहीं हुई है. अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी.
उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूं, मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है.