उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बाद अब हरीश रावत ने कांग्रेस महासचिव पद से दिया इस्तीफा - कांग्रेस

राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश रावत ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

हरीश रावत ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा.

By

Published : Jul 4, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 12:30 PM IST

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार होने की पुष्टि नहीं हुई है. अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी.

उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूं, मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है.

वहीं ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत के दौरान हरीश रावत ने कहा कि एक महीने पहले ही उन्होंने इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज दिया था. इस क्रम में बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है.

Last Updated : Jul 4, 2019, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details