देहरादून: कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में बेहिसाब नकदी बरामद हुई है. धीरज साहू की काली कमाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा ने धीरज साहू को लेकर काग्रेस की घेराबंद शुरू की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी तक बता दिया. वहीं, अब इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पलटवार किया है. हरीश रावत ने तंज कसते हुए एक बार फिर से बीजेपी की वाशिंग मशीन का जिक्र किया है.
पढे़ं-धीरज साहू की काली कमाई पर उत्तराखंड बीजेपी का 'अटैक', कांग्रेस को बताया 'इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी'
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने ठिकानों से मिली नकदी पर जहां कांग्रेस बैकफुट है, वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इस मामले पर फ्रंटफुट पर आकर बैटिंग कर रहे हैं. धीरज साहू के मामले पर बीजेपी के अटैक के बाद हरीश रावत ने जवाब दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हरीश रावत ने भाजपा को घेरा है.