उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'भाजपा की मदद में खड़े हो जाएं धीरज साहू, तो वॉशिंग मशीन से हो जाएंगे साफ', हरीश रावत ने BJP पर कसा तंज

Harish Rawat statement on Dhiraj Prasad Sahu, Dhiraj Sahu IT raid, 353 Crore cash haul recovery from Dhiraj Sahu: कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू मामले में हरीश रावत ने बीजेपी को घेरा है. हरीश रावत ने प्रफुल्ल पटेल को याद करते हुए भाजपा की वॉशिंग मशीन का जिक्र किया है. जिससे सभी दाग धुल जाते हैं. हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा अगर धीरज साहू भाजपा की मदद करें तो उनकी 'काली' कमाई सफेद हो सकती है.

Etv Bharat
हरीश रावत ने बीजेपी पर कसा तंज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 6:14 PM IST

देहरादून: कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में बेहिसाब नकदी बरामद हुई है. धीरज साहू की काली कमाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा ने धीरज साहू को लेकर काग्रेस की घेराबंद शुरू की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस को इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी तक बता दिया. वहीं, अब इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पलटवार किया है. हरीश रावत ने तंज कसते हुए एक बार फिर से बीजेपी की वाशिंग मशीन का जिक्र किया है.

पढे़ं-धीरज साहू की काली कमाई पर उत्तराखंड बीजेपी का 'अटैक', कांग्रेस को बताया 'इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी'

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने ठिकानों से मिली नकदी पर जहां कांग्रेस बैकफुट है, वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इस मामले पर फ्रंटफुट पर आकर बैटिंग कर रहे हैं. धीरज साहू के मामले पर बीजेपी के अटैक के बाद हरीश रावत ने जवाब दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हरीश रावत ने भाजपा को घेरा है.

एक्स पर भाजपा को घेरते हुए हरीश रावत ने लिखा ' धीरज साहू के नोटों के जखीरे को लेकर भाजपाई बहुत आक्रामक हैं, स्वाभाविक है. कांग्रेस ने इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि यह धीरज साहू का निजी मामला है'. हरीश रावत यहीं नहीं रुके, आगे लिखते हुए हरदा ने कहा ' प्रफुल्ल पटेल के तरीके से अगर धीरज साहू भाजपा की मदद में खड़े हो जाएं तो वे भी भाजपा की वाशिंग मशीन से साफ हो जाएंगे. जिसके बाद उनके रुपए भी सफेद हो जायेंगे'.

पढे़ं-उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में छाए ये स्टार्टअप, किसी ने बनाई कमाल की बाइक, तो किसी ने सेना के लिए तैयार किया रोबोट

बता दें कांग्रेस राज्यसभा सासंद धीरज साहू के ठिकानों पर अबतक कुल 353 करोड़ कैश बरामद हो चुका है. धीरज साहू के 9 ठिकानों पर 5 दिनों तक लगातार गई छापेमारी की गई. जिसके बाद धीरज साहू की काली कमाई का पता चला. धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामद होने के बाद भाजपा इसे सीधे राहुल गांधी से जोड़कर कांग्रेस पर हमला कर रही है.

Last Updated : Dec 12, 2023, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details