देहरादून: सीबीआई जांच मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत पर हमला साधा. जिसके जवाब में हरीश रावत ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर पलटवार किया है. हरीश रावत का कहना है कि भाजपा के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही ये माहौल बना रहे हैं कि सीएम दोषमुक्त हो गए हैं. उन्होंने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं है. अभी भी सीएम का दोष अपनी जगह पर बना हुआ है, क्योंकि हाईकोर्ट के जजमेंट का मेजर पोर्शन ज्यों का त्यों बना हुआ है.
पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एक बात सिद्ध हो गई है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर 2 दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करने के आदेश पर स्टे दिया है. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र रावत पर जिन आरोपों के कारण सीबीआई जांच की बात की गई है वह आरोप अपनी जगह पर स्टैंड करते हैं.