देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम फेस को लेकर सियासत होती रहती है. कांग्रेस उत्तराखंड में बिना सीएम फेस के उतरने के पीछे पार्टी की सोची समझी रणनीति है. पार्टी को पूर्व सीएम हरीश रावत को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने से अंदरूनी कलह उभरकर सामने आने का डर है. ऐसे में उत्तराखंड में चुनाव से पहले हरीश रावत का दर्द एक बार फिर बाहर आया है. इस बार उनका दर्द राज्य में चुनाव को लेकर हुए एक सर्वे के परिणामों के चलते जाहिर हुआ है.
दरअसल, हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बेहतर चेहरा सर्वे में बताया गया. जिसके बाद हरीश रावत ने भाजपा के बहाने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेने में गुरेज नहीं किया.उत्तराखंड कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर हमेशा से ही असमंजस की स्थिति रही है, कई बार खुद हरीश रावत खुद को चेहरा बनाए जाने की पैरवी करते हुए भी दिखाई दिए, लेकिन पार्टी हाईकमान को हरीश रावत चेहरे के रूप में पसंद नहीं आ रहे. बस यही बात हरीश रावत का दर्द बनी हुई है, इस बार उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर अपने इस दर्द को एक सर्वे के कारण जाहिर किया है.