उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नोट पर लक्ष्मी-गणेश फोटो: केजरीवाल के बयान को हरदा ने बताया 'मास्टर ऑफ कुतर्क' - Lakshmi Ganesha photo on currency notes

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो (Lakshmi Ganesha photo on currency notes) छापने की अपील की है. जिस पर पूर्व सीएम हरीश रावत (Congress Leader Harish rawat) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बयान को 'मास्टर ऑफ कुतर्क' करार दिया है. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी को भी आडे़ हाथों लिया है.

Harish Rawat reaction to Kejriwal statement
हरीश रावत का अरविंद केजरीवाल पर बयान

By

Published : Oct 26, 2022, 2:44 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 2:59 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो (Lakshmi Ganesha photo on currency notes) छापने की अपील के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत ने (Harish Rawat reaction to Kejriwal statement) केजरीवाल के इस बयान को 'मास्टर ऑफ कुतर्क' कहा है.

दरअसल, आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला है. इसी कार्यक्रम में भाग लेने हरीश रावत (Congress Leader Harish rawat) भी दिल्ली पहुंचे हैं. यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए रावत ने कहा कि, केजरीवाल जी करने को कुछ मिल नहीं रहा है. इस बयानों की बीच में पूरी हिंदुस्तान की राजनीति को ये फंसाना चाहते हैं. चाहे वो सत्ता में ऊपर बैठे हों या नीचे, दोनों जुमलेबाज हैं और दोनों की बीच में जुमलेबाजी की प्रतियोगिता है. इनकी ऐसी बयानबाजियों के बीच में असल मुद्दे जैसे सामाजिक आर्थिक नीतियां हैं, वो पीछे रह जाती हैं.

अरविंद केजरीवाल के बयान हरीश रावत की प्रतिक्रिया.
ये भी पढ़ेंः भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat reaction to Arvind Kejriwal Statement) ने कहा कि केजरीवाल के इस बयान के पीछे कोई तर्क नहीं है. इस बीच रावत ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या ये दोनों किसी तर्क की बात करते दिखाई देते हैं. ऐसे बयान 'मास्टर ऑफ कुतर्क' हैं.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय नोट पर गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर (Lakshmi Ganesha photo on currency notes) छापी जाए. केजरीवाल ने कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है. वहीं, गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं, इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट लगनी चाहिए. इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन खराब हो चुके नोटों के बदले प्रतिमाह जो नए नोट छपते हैं. उन पर यह शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे.

ओवैसी के बयान पर भी साधा निशाना: वहीं, ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान 'हिजाब पहनने वाली बच्ची एक दिन भारत की प्रधानमंत्री बनेगी' पर रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ओवैसी साहब को जरा ईरान की महिलाओं में आ रहे बदलाव को समझना चाहिए. बाकी कोई क्या देखना चाहता है, इससे जरूरी है कि जनता क्या देखना चाहती है. आगे रावत ने कहा कि, जिनको भारत के इतिहास की समझ नहीं है वो अपनी समझ तेज करने के लिए इस तरह के बयान देते हैं.

Last Updated : Oct 26, 2022, 2:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details