देहरादून: रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ कारगी चौक स्थित 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचे. यहां पहुंचकर हरीश रावत ने न सिर्फ पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया, बल्कि उन्होंने अपने समर्थकों को खुद खाना भी परोसा. हरीश रावत ने कहा 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट में मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंचे हैं.
हरीश रावत ने कहा इस जगह पर मातृशक्ति खाने के जितने भी व्यंजन और अन्न परोसती हैं. यह उनके अथक परिश्रम का परिणाम है कि लोग यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं. इस दौरान हरीश रावत ने भटवानी, काफली, फानू, चेसु, उड़द दाल के पकौड़े, हरी भुजी, झंगोरे की खीर, ककड़ी का रायता, मंडुवे की रोटी, दाल की चटनी, मट्ठा और खीर भोज के साथ झंगोरा भात का लुत्फ उठाया.
हरीश रावत के 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पहुंचने पर संचालिका प्रीति मेंदोलिया काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा ये उनके लिए बड़े ही गर्व की बात की हरीश रावत यहां पहुंचे हैं. हरीश रावत ने भी प्रीति मेंदोलिया की जमकर तारीफ की. बता दें 'प्यारी पहाड़न' रेस्टोरेंट पिछले साल अपने नाम को लेकर चर्चा में रहा. जहां इसका विरोध हुआ तो कई लोगों ने इसकी संचालिका प्रीति मेंदोलिया के प्रयासों को भी जमकर सराहा.