उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Sushila Baluni in hospital: राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी से मिलने पहुंचे हरीश रावत - Harish Rawat reached Himalayan Hospital

राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है. हिमालयन हॉस्पिटल में उनकी इलाज चल रहा है. आज उनसे मिलने पूर्व सीएम हरीश रावत हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे.

Sushila Baluni in hospital:
राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी से मिलने पहुंचे हरीश रावत

By

Published : Jan 22, 2023, 9:48 PM IST

डोईवाला: राज्य आंदोलनकारी एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी हिमालयन हॉस्पिटल (Sushila Baluni admitted in Himalayan Hospital) में भर्ती हैं. आज उनसे मिलने पूर्व सीएम हरीश रावत पहुंचे. हरीश रावत ने हिमालयन हॉस्पिटल (Harish Rawat reached Himalayan Hospital) पहुंचकर सुशीला बलूनी का हालचाल जाना. हरीश रावत से पहले बीते रोज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी सुशीला बलूनी का हालचाल जानने पहुंचे थे.

राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी (State activist Sushila Baluni) के रिश्तेदार मनोज नौटियाल ने बताया कि तबीयत खराब होने पर सुशीला बलूनी को हिमालयन हॉस्पिटल में 4 दिन पहले भर्ती किया गया था. पेट में दर्द के चलते उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. यहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जौलीग्रांट अस्पताल (Harish Rawat reached Himalayan Hospital) पहुंचे.

पढे़ं- CM Dhami in Rajasthan: 'पुष्कर' के ब्रह्मा मंदिर में 'पुष्कर' धामी ने टेका मत्था, कही ये बात

जहां उन्होंने 84 वर्षीय राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी का हालचाल जाना साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने हॉस्पिटल राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी की कुशलक्षेम पूछी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. हॉस्पिटल में राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी के बेटे विनय बलूनी, संजय बलूनी और विजय बलूनी भी मौजूद रहे.

पढे़ं- Akhilesh Yadav on Joshimath: 'मुनाफे के लिए सरकार ने जोशीमठ को बर्बाद किया, NTPC की वजह से पहाड़ खोखला'

बता दें शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट पहुंचे थे. उन्होंने भी राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी से मिलकर उनका हालचाल जाना. साथ ही उनके स्वस्थ होने की कामना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details