देहरादून: 9 फरवरी को राजधानी में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज मामले की जांच रिपोर्ट आ गई है. मामले में गढ़वाल कमिश्नर ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है. जिसको लेकर प्रदेश में राजनीति गरम हो गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस जांच रिपोर्ट पर ही सवालिया निशान खड़ा करते हुए इसे हास्यास्पद बताया है.
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लाठीचार्ज मामले में आई रिपोर्ट को प्रश्न उठाए है. हरदा ने लिखा पुलिस लाठीचार्ज और उसके पहले और बाद में घटित घटनाओं को लेकर जांच अधिकारी की रिपोर्ट पूर्णत हास्यास्पद है. जांच के आधार पर एसएसआई से लेकर के एलआईयू के छोटे अधिकारियों को स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई है. मतलब उन्हें घटनाक्रम के लिए किसी न किसी रूप में दोषी माना गया है.
ये भी पढ़ें:Dehradun Lathicharge: बेरोजगारों पर लाठीचार्ज मामले में गढ़वाल कमिश्नर ने दी रिपोर्ट, पुलिस कार्रवाई को ठहराया सही