देहरादूनःउत्तराखंड में 2016 के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर सीबीआई जांच तेज होने के साथ ही राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. स्टिंग प्रकरण पर सीबीआई के संबंधित नेताओं को नोटिस जारी करने के बीच हरीश रावत ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिससे राजनीति में एक बार फिर यह मामला सुर्खियां बटोरने लगा है.
सीबीआई ने अभी हाल ही में प्रदेश के 3 नेताओं को वॉइस सैंपल के लिए नोटिस जारी किया है. जिसके बाद 2016 का वह मामला एक बार फिर चर्चाओं में आ गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग किया गया था और इसमें विधायकों की खरीद फरोख्त की बाते कही गई थी. अभी इस मामले में वॉइस सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि हरीश रावत ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी बातें पोस्ट कर दी जिससे 2016 का यह पुराना मामला फिर सुर्खियों में आ गया है.
दरअसल, सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को नोटिस जारी किए थे. इन सभी को वॉयस सैंपल दिए जाने को लेकर नोटिस दिए गए थे. जिसका जवाब हरीश रावत, हरक सिंह रावत समेत मदन बिष्ट भी दे चुके हैं. अभी इस सब को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि हरीश रावत ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ बातें लिखकर पोस्ट कर दी.
ये भी पढ़ेंःCBI Court Notice: स्टिंग प्रकरण में हरीश रावत बोले- CBI से नहीं डरते, जब बुलाएंगे हाजिर होंगे, BJP को उल्टा कर देंगे