देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून पहुंच गए हैं. इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि दोस्तों आज सब का सानिध्य पाने के लिए वो देहरादून तो पहुंच गया हैं, मगर प्रशासन ने उन्हें 21 दिन के लिए क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है, जिसका वो बखूबी पालन करेंगे.
देहरादून पहुंचे हरदा ने कहा कि क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद ही वो सबसे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मिल पाएंगे. तब तक मोबाइल से ही बातचीत करके काम चलाना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा है कि कोरोना संक्रमण न फैले इसलिए लोग सड़क पर ना थूकें, बार-बार हाथ धोने चाहिए, इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों को भी खाना चाहिए. क्योंकि कोरोना से लड़ाई हम सब को एक दूसरे का सहयोग करते हुए लड़नी है.