देहरादून: उधमसिंह नगर जिले की बाजपुर कोतवाली में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उस पर हरीश रावत ने आपत्ति जताई है. हरीश रावत ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि "जबरा मारे रोने न दे" उत्तराखंड में यही कहावत बाजपुर में चरितार्थ हो रही है. सत्तारूढ़ दल का खनन माफिया के साथ गठबंधन है. यशपाल आर्य पर ही जानलेवा हमला हुआ और उन्हीं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
हरीश रावत ने लिखा कि यशपाल आर्य पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधी अभीतक पकड़े नहीं गए हैं. वहीं दूसरी पर यशपाल आर्या को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है. मन बहुत व्यथित है, छोटा राज्य है यदि इसी तरीके से चलेगा तो यह राज्य, माफिया राज्य में परिवर्तित हो जाएगा. राज तो बदला जा सकता है, राज्य भी वर्णित हो गया तो हमारे राज्य बनाने की कल्पना छितरा जायेगी. मैं अत्यधिक आहत महसूस कर रहा हूं पूरे घटनाक्रम से. इसीलिए हरीश रावत ने अपने आवास पर सुबह 10 से 11 बजे तक मौन व्रत रखा.