उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा का हर 'नल में जल' लाने का वादा, बोले- सूखे नल BJP की पहचान बने - पानी फ्री देने की घोषणा

उत्तराखंड में सभी राजनीतिक पार्टियां इन दिनों चुनावी तैयारी में जुटी हुई हैं. यही कारण है कि सभी ने चुनावी वादों की झड़ी लगा रखी है. हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस हर नल में जल देगी और वो भी फ्री.

Harish Rawat
हरीश रावत

By

Published : Aug 7, 2021, 6:21 PM IST

देहरादून: सत्ताधारी पार्टी हो या विपक्षी दल चुनावी साल में हर किसी ने वादों की झड़ी लगा रखी है. इन वादों की झड़ी के साथ ही सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं और एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के बाद हरीश रावत ने एक और चुनावी वादा किया है. हरीश रावत ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस हर नल में जल लाने का काम करेगी. इस वादे के साथ उन्होंने वर्तमान की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है.

हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि ''सूखे नल'' आज भाजपा सरकार की पहचान बन गये हैं. इस सरकार के पास अभी 6 महीने हैं. यदि ये 6 महीनों में सूखे नलों में पानी नहीं ला सकते तो मेरा वादा है कि कांग्रेस की सरकार आएगी और 6 महीनों में हम इन सूखे नलों में पानी लाएंगे.

पढ़ें-'फ्री बिजली पर BJP वादा पूरा नहीं करेगी तो हम देंगे 200 यूनिट, वो भी बिना पावर कट के'

हरीश रावत ने लिखा कि हमारा यह भी वादा है कि हम 25 लीटर स्वस्थ और स्वच्छ पानी प्रत्येक नागरिक को देने की दिशा में 6 महीने के अंदर काम प्रारंभ कर देंगे. बता दें कि इससे पहले हरीश रावत ने जनता से वादा किया था कि वे सत्ता में आने के बाद प्रदेश की जनता को 200 से 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details