देहरादून: सत्ताधारी पार्टी हो या विपक्षी दल चुनावी साल में हर किसी ने वादों की झड़ी लगा रखी है. इन वादों की झड़ी के साथ ही सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं और एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के बाद हरीश रावत ने एक और चुनावी वादा किया है. हरीश रावत ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस हर नल में जल लाने का काम करेगी. इस वादे के साथ उन्होंने वर्तमान की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है.
हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि ''सूखे नल'' आज भाजपा सरकार की पहचान बन गये हैं. इस सरकार के पास अभी 6 महीने हैं. यदि ये 6 महीनों में सूखे नलों में पानी नहीं ला सकते तो मेरा वादा है कि कांग्रेस की सरकार आएगी और 6 महीनों में हम इन सूखे नलों में पानी लाएंगे.