देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस मित्र विपक्ष की सोच के साथ धामी सरकार पर मेहरबान दिख रही है. अक्सर सत्ताधारियों की नाक में दम करने की परिपाटी को छोड़ विपक्षी दल कांग्रेस के नेता सरकार के कामों में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री की तारीफ से लेकर सरकार की सुविधाओं और फैसलों पर सहमति जताकर सरकार की पीठ थपथपाई जा रही है.
विपक्षी दल के रूप में भाजपा जिस तरह आक्रामक रुख के साथ सत्ताधारियों की नींद हराम कर देती है, वह परिपाटी कांग्रेस में फिलहाल नहीं दिखाई दे रही. मौजूदा सरकार में तो कांग्रेस के नेता सत्ताधारियों के सामने पूरी तरह से हथियार डालते हुए नजर आ रही है. यह बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि अक्सर विपक्षी दल सत्ता के हर फैसले पर किसी न किसी रूप में विरोध करते हुए ही दिखाई देते हैं, लेकिन प्रदेश में जिस तरह सत्ता से मिल रही सुख-सुविधाओं से लेकर उनके फैसले का समर्थन किया जा रहा है वह विपक्ष के मित्र भाव को जाहिर कर रहा है.
पढे़ं-ये क्या! उत्तराखंड में इस जगह कांवड़ियों को एस्कॉर्ट करता है वन विभाग, जानें वजह
यही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर विपक्ष अपने ही आरोपों को वापस लेते हुए तारीफ करने से भी गुरेज नहीं कर रहा है. बहरहाल, ताजा उदाहरण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है. मुख्यमंत्री हरीश रावत यूं तो सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं, लेकिन सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की घेराबंदी कम ही करते दिखाई देते हैं.