देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, सांसद बनने के बाद से ही उत्तराखंड को कई बड़ी सौगातें दे चुके हैं. इसी कड़ी में रेल मंत्री ने नई दिल्ली से कोटद्वार और टनकपुर तक जनशताब्दी ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. जिसके लिए अनिल बलूनी काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. उनके इन प्रयासों को अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सराहा है. हरीश रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की उत्तराखंड तारीफ करते हुए उन्हें ‘THANK YOU’ बोला है.
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने ट्वीट कर अनिल बलूनी को थैंक्यू कहा है. अपने ट्वीट में हरीश रावत ने लिखा है कि ‘आप अच्छी सोच के साथ अच्छे प्रयास कर रहे हैं, धरती पर कितने आपके प्रयास उतर रहे हैं, मैं उस मूल्यांकन के साथ नहीं देखता हूं, मैं आपकी सोच के साथ देखता हूं और मैं आपकी सोच व समझ की कद्र करता हूं'