उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रणब दा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, हरीश रावत ने स्थगित किया उपवास

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. वहीं, उन्होंने बेरोजगारी को लेकर अपने आवास में रखे जाने वाले सांकेतिक उपवास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया.

dehradun
हरीश रावत ने स्थगित किया उपवास

By

Published : Sep 1, 2020, 10:43 PM IST

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बेरोजगारी को लेकर अपने आवास में रखे जाने वाले सांकेतिक उपवास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. उनके साथ ही कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम कांग्रेस जनों ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

उधर, बेरोजगार नौजवानों के पक्ष में रखे जाने वाला उपवास अब 12 सितंबर को सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक रखने का फैसला लिया गया है. हरीश रावत का कहना है कि बेरोजगार नौजवानों की जिस प्रकार उपेक्षा की जा रही है, उससे प्रतीत होता है कि राज्य की प्राथमिकता में रोजगार सृजन नहीं दिखाई दे रहा.

ये भी पढ़े:पंचतत्व में विलीन हुआ प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर

हरीश रावत का मानना है कि कुछ राजनीतिक दलों ने बेरोजगार नौजवानों के पक्ष में आवाज उठानी शुरू कर दी है और आगे भी राजनीतिक दल बेरोजगार नौजवानों के पक्ष में आएंगे लेकिन सामाजिक संगठनों को भी बेरोजगारों के पक्ष में आवाज उठानी चाहिए, इसलिए उन्होंने अपने इस उपवास को पूरी तरह से गैर राजनीतिक रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details