देहरादून:'कल आएंगे, हमसे बेहतर नगमों की कलियां चुनने वाले... हमसे बेहतर कहने वाले, हमसे बेहतर सुनने वाले...'ये शब्दहरीश रावत के सोशल मीडिया पर छलके हैं. दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 26 जनवरी को भराड़ीसैंण में एक घंटे का उपवास रखने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फरवरी में भराड़ीसैंणआने की बात कही है.
कल आएंगे, हमसे बेहतर नगमों की कलियां चुनने वाले, हमसे बेहतर कहने वाले, हमसे बेहतर सुनने वाले... मैं कुछ यही भाव लिए 26 जनवरी को भराड़ीसैंण जाना चाहता था मौन उपवास रखने के लिए और भराड़ीसैंण की वादियों से क्षमा चाहने के लिए. इससे पहले उत्तराखंड की संस्कृति के मायके लालकुआं के भाई-बहनों से मैं उत्तरायणी के मौके पर उत्तराखंडियत एवं उससे जुड़े सवालों पर माफी मांगने आया हूं.
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: सीएम धामी के धैर्य पर फिदा हुए हरीश रावत, दिल खोलकर की तारीफ