देहरादून: पूरा देश होली के रंग में डूबा है. ऐसे क्या आम और क्या खास सब होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. होली को लेकर लोग अपनी तस्वीरें और वीडियो को भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भला कैसे पीछे रह सकते हैं. हरदा हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं. आज हरदा ने एक बार फिर से ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरीश रावत के हाथ में रंग और गुलाल से भरी थाल है. वहीं वह परिवार के हर सदस्य को रंग लाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में हरीश रावत की पत्नी भी नजर आ रही हैं. जो होली पर्व पर लोकगीत गा रही हैं. वहीं पत्नी की धुन पर हरदा झूमते नजर आ रहे हैं.