देहरादून/हल्द्वानीःराज्य स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने लालकुआं में धरना दिया. इस दौरान आपदा पीड़ितों ने उनसे मुलाकात की. उनकी समस्या सुनने के बाद उन्होंने धरने पर बैठे-बैठे डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को फोन घुमा दिया और आपदा पीड़ितों के लिए व्यवस्था करने को कहा.
दरअसल,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर डटे हुए थे. तभी उन्होंने बैठे-बैठे ही सीधे नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को फोन लगा दिया. उन्होंने डीएम से आपदा प्रभावितपरिवारों के लिए रहने की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा कि यहां पर सात परिवार स्कूल में रहने को मजबूर हैं. उनका आपदा में सब कुछ बह गया है. ऐसे में उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाए.