देहरादून: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश विष्ट की तीसरी बरसी पर उन्हें सीएम धामी, हरीश रावत, गणेश जोशी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. साल 2019 में आज ही दिन मेजर चित्रेश बिष्ट ने देश के खातिर सर्वोच्च बलिदान दिया था.
वहीं, शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट की पुण्यतिथि पर उनकी वीरता और बलिदान को स्मरण कर सीएम धामी ने उनके पिता से फोन पर बात की और परिजनों का हाल-चाल जाना. साथ ही सीएम धामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं सदैव चित्रेश के परिवार के साथ उनके एक बेटे के रूप में खड़ा रहूंगा. उत्तराखण्ड के जन-जन को मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत पर गर्व है.
जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी 2019 को नौसेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई और IED को डिफ्यूज करने लगी. इसी बीच वहां ब्लास्ट हो गया और इस घटना में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए.