देहरादून:राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज एक्ट में संशोधन किए जाने से नाराज पंचायत जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के सामने सांकेतिक उपवास दिया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी समर्थन देने पहुंचे.
हरीश रावत ने कहा कि पहले सरकार ने एक्ट को ही गड़बड़ा दिया था. जिसको लेकर जनाधिकार मंच कोर्ट गया और कोर्ट ने भी जनाधिकार मंच की बात को माना. उन्होंने कहा कि अब सरकार आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने में लगी हुई है. जिससे राज्य का भविष्य खतरे मे पड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि भगवान भाजपा को सद्बुद्धि दे.