देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Uttarakhand Former Chief Minister Harish Rawat) अक्सर पार्टी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. इस बार हरीश रावत ने मंडुआ पार्टी (Harish Rawat Mandua party) का आयोजन किया है. इस मंडुआ पार्टी के जरिए हरीश रावत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं. हरीश रावत पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इससे पहले आम पार्टी, झंगोरा पार्टी, भुट्टा पार्टी समेत तमाम उत्पादों को लेकर पार्टियों का आयोजन कर चुके हैं. अपनी अलग तरह की पार्टियों को लेकर हरीश रावत खूब सुर्खियां बटोरते हैं.
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून स्थित अपने आवास पर मंडुआ पार्टी (Mandua party organized in Dehradun) का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों से बने व्यंजनों की दावत दी गई. व्यंजनों में खास तौर पर मंडुए की रोटी, झंगोरे की खीर, भट्ट की दाल और अन्य स्थानीय उत्पादों से बने व्यंजनों को परोसा गया.