देहरादून:पूर्व सीएम हरीश रावत कई मुद्दों पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए आए दिन मौन व्रत करते रहते हैं. वहीं, इस बार हरदा जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर देहरादून के गांधी पार्क में कड़कड़ाती ठंड में रात के समय एक घंटे का मौन प्रार्थना किया हैं. मौन प्रार्थना के बाद हरीश रावत ने जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
जोशीमठ शहर में भू धंसाव को लेकर हरीश रावत ने जनता के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए देहरादून गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर रात में 1 घंटे भगवान बदरी विशाल से मौन प्रार्थना की और ध्यान लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा जोशीमठ हमारे हिंदुत्व का बहुत बड़ा मुकाम है. जहां आदि गुरु शंकराचार्य ने तपस्या की है.
उन्होंने कहा वहां भगवान विष्णु का धाम वहीं से प्रारंभ होता है और वहीं साक्षात रूप में भगवान विराजमान हैं. इसके साथ ही औली जैसा विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जोशीमठ से जुड़ा हुआ है, लेकिन पिछले एक से डेढ़ सालों से वहां भूगर्भीय परिवर्तन आ रहे हैं. जोशीमठ के लोगों को लग रहा है कि उनका जीवन खतरे में है. वहां मकानों और सड़कों में दरारें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ: NTPC सहित इन प्रोजेक्ट पर लगी रोक, CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची टीम