देहरादून:अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से छात्रों ने कई ट्रेनों को अपना निशाना बनाया है और रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की है. इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक घंटे का मौन व्रत रखा. हरीश रावत ने मौन के जरिये युवाओं का समर्थन किया.
अग्निपथ योजना के विरोध में रखे गये मौन व्रत के बाद हरीश रावत ने कहा जो नौजवान सालों से निरंतर सड़कों पर, गांवों के मैदान में भर्ती को लेकर पसीना बहा रहे थे. सरकार ने उनकी उम्मीद पर पानी फेरने का काम किया है. हरीश रावत ने कहा युवाओं की निगाहें निरंतर भारतीय सेना में रिक्त पड़े पदों पर जाने की थी, मगर सरकार ने अग्निपथ वीर बनाने का फैसला किया. केंद्र सरकार के इस फैसले से नौजवान हतप्रभ हैं.
अग्निपथ योजना के विरोध में हरीश रावत का मौन व्रत. पढ़ें-Agnipath scheme protest : कई राज्याें में बवाल, ट्रेनों में आगजनी, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, आठ गंभीर
उन्होंने कहा चार साल सेना में सेवा देने के बाद जब वापस आएगा तो उसके पास अनिश्चित भविष्य होगा. हरीश रावत ने कहा सरकार को ये बताना चाहिए कि उस युवा का क्या होगा. हरीश रावत ने कहा देश के नौजवान के साथ ही अभिभावक भी सरकार के इस फैसले से परेशान हैं.
पढ़ें- अग्निपथ योजना पर आर्मी का बड़ा बयान, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
बता दें सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ कई राज्यों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. ट्रेनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. बिहार में प्रदर्शन के दौरान एक ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के आवास पर हमला हुआ है.
तेलंगाना में भी तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में आग लगा दी गई. यहां पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. आठ प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है. आंदोलन के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. देश भर में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हुआ जिससे ट्रेनें प्रभावित हुईं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.