देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जिला पंचायत के चुनाव (Haridwar panchayat elections) के अलावा अन्य दूसरे मुद्दों पर चर्चा हो रही है.
दरअसल हरीश रावत का आरोप है कि हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र की हत्या हो रही है और इसी को लेकर हरदा उपवास पर बैठने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन अब हरदा मुख्यमंत्री आवास पर उपवास में बैठने से पहले सीएम धामी से मुलाकात करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन कोर्ट पर चिड़िया उड़ाते नजर आए हरीश रावत, नेशनल गेम्स को लेकर उत्तराखंड सरकार को घेरा