उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धरने पर बैठने से पहले CM धामी से मिले हरीश रावत, पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा - धरने पर बैठने से पहले CM धामी से मिले पहुंचे हरीश रावत

हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. हरीश रावत ने इन दिनों हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे है. उन्होंने बीते दिनों हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सीएम आवास के बाहर एक दिन के उपवास करने का ऐलान भी किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 9:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जिला पंचायत के चुनाव (Haridwar panchayat elections) के अलावा अन्य दूसरे मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

दरअसल हरीश रावत का आरोप है कि हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र की हत्या हो रही है और इसी को लेकर हरदा उपवास पर बैठने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन अब हरदा मुख्यमंत्री आवास पर उपवास में बैठने से पहले सीएम धामी से मुलाकात करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन कोर्ट पर चिड़िया उड़ाते नजर आए हरीश रावत, नेशनल गेम्स को लेकर उत्तराखंड सरकार को घेरा

इस बैठक से पहले हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा थि कि धामी जी ने सौहार्दपूर्ण भाव से मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरे आवास पर आकर मुझसे भेंट की और मुझे यह लगा कि यदि मैं बिना उनसे भेंट किये उपवास पर बैठूंगा तो इससे मेरा छोटापन जाहिर होगा, इस मुलाकात मैं उनके सामने हरिद्वार का प्रसंग भी रखूंगा.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आगे लिखा कि मैं यूं ही उपवास पर नहीं बैठना चाहता हूं, कुछ स्थितियां गंभीर हैं. मुख्यमंत्री जी से बात करने के बाद फिर मैं अंतिम रूप से कब बैठूंगा, क्योंकि इस बार मैं वह आंशिक, सांकेतिक उपवास नहीं करूंगा, मैं बैठूंगा तो फिर उपवास पर ही बैठूंगा.

Last Updated : Aug 16, 2022, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details