उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ और मारपीट की पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे हरदा, कहा- राज्य सरकार को परिवार की करनी चाहिए मदद - मसूरी में छेड़छाड़ का मामला

गुरुवार को टिहरी जिले में एक नाबालिग से छेड़छाड़ व मारपीट का एक और मामला सामने आया था. किशोरी कैंपटी क्षेत्र में एक बंजर खेत में बेहोश पड़ी मिली. पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया गया. अभी युवती के दून अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

By

Published : Jun 22, 2019, 10:08 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के दून अस्पताल में छेड़छाड़ व मारपीट की पीड़ित नाबालिग लड़की का हालचाल जाना. पीड़िता को गुरुवार शाम को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पीड़िता की मदद करने की अपील भी की है.

पढ़ें- दलित युवती दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती, मसूरी में हुई थी छेड़छाड़ और मारपीट

इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि वे पीड़ित बेटी से मिलने आए थे. उसके चिकित्सा और सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्थ है. लेकिन राज्य सरकार ने अभी दलित परिवार की कोई मदद नहीं की है. समाज में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं पर हरीश रावत ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को सोचना चाहिए की हमारी बेटियों के साथ हम क्या कर रहे हैं. ये समाज को सोचने का विषय है. इस तरह की घटनाओं की भर्त्सना की जानी चाहिए.

हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

बता दें कि गुरुवार को टिहरी जिले में एक नाबालिग से छेड़छाड़ व मारपीट का एक और मामला सामने आया था. किशोरी कैंपटी क्षेत्र में एक बंजर खेत में बेहोश पड़ी मिली. पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- मसूरी में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, हालत गंभीर

परिजनों का आरोप है कि किशोरी वहां अपने दोस्त के बुलाने पर गई थी, जिसने उसके साथ यह हरकत की. परिजनों की तहरीर पर मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details