उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'रात्रि भोज' को हरीश रावत ने बना दिया इवेंट, चौपाल में ऐसे लूटी वाहवाही - हरीश रावत

हरीश रावत यानी हरदा भारतीय राजनीति के एक ऐसे क्षत्रप हैं जो छोटे से छोटे मौकों को भी इवेंट बना देते हैं. 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव हैं तो हरीश रावत की ये राजनीतिक कलाकारी इन दिनों अपने शिखर पर है. मंगलवार रात की ही बात ले लीजिए. हरीश रावत रात्रि विश्राम के लिए जहां रुके, वहीं चौपाल लगा ली. इस तरह एक सामान्य रात्रि भोज विशेष आयोजन बन गया.

harish rawat
harish rawat

By

Published : Nov 10, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 8:56 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के किसी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा उपयोग करके फायदा उठाया तो वो हरीश रावत हैं. उनकी पार्टी कांग्रेस भले ही बीजेपी से सोशल मीडिया वॉर में काफी पिछड़ी हो, लेकिन हरीश रावत के आगे उत्तराखंड बीजेपी का कोई नेता सोशल मीडिया में दूर-दूर तक टक्कर में नहीं है. हरीश रावत अगर खांसते और छींकते भी हैं जो उसकी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया में जरूर डालते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ताजा वीडियो रामनगर के पास कालाढूंगी का है.

हरीश रावत कुर्सी पर बैठे हैं. उनके आगे खाने की थाली सजी है. हरदा आनंद पूर्वक खाना खा रहे हैं. उनके सामने एक मंडली बैठी है. संगीत बज रहा है. गीत के बोल हैं...

मत कर तू अभिमान रे बंदे, झूठी है ये शान रे...माया का अंधकार निराला, बाहर उजला भीतर काला

हरीश रावत की चौपाल पॉलिटिक्स

हरीश रावत चुपचाप खाना खा रहे हैं. किसी से कुछ बोल नहीं रहे हैं. इसी को वीडियो को आज सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर डालकर रात्रि भोज को इवेंट बना दिया.

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 आने में कुछ ही समय बचा हुआ है. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं पार्टी नेताओं का राज्य दौरा जारी है. उत्तराखंड की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस लगातार जनसंवाद कर रहे हैं. एक ओर भाजपा नई-नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रचार कर रही है. उधर कांग्रेस लगातार भाजपा के कार्यों पर निशाना साधकर उनकी विफलताओं को जनता के सामने उजागर करने का काम कर रही है.

वहीं, विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत भी अपना दम भर रहे हैं. चुनाव को देखते हुए हरीश रावत गांव-गांव जाकर लोगों को अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनवा रहे हैं. हरीश रावत जहां-जहां जाते हैं वहां ऐसा काम करते हैं कि वह चर्चा का विषय बन जाता है.

पढ़ें:फफक पड़े आपदा पीड़ित तो धरने पर बैठे हरीश रावत ने DM को लगाया फोन, देखें वीडियो

हरीश रावत मुद्दे बनाने में माहिर राजनेता हैं. बीते दिन जहां एक ओर पूरा प्रदेश राज्य स्थापना दिवस मना रहा था, तो वो हल्द्वानी के गोरापड़ाव में मौन उपवास पर बैठे थे. हरीश रावत का मौन उपवास इलाके की बदहाल सड़कों को लेकर था. कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ मौन उपवास के बाद हरीश रावत ने कहा कि सड़कों के ये गड्ढे बीजेपी सरकार के आपराधिक कृत्य हैं. वहीं, सितारगंज में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हरीश रावत ने जमकर झोड़ा नृत्य किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर नृत्य किया. वहीं, उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने पर सपनों का उत्तराखंड बनाने की बात कही.

तो वहीं, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन भी जारी है. जहां हरीश रावत ने सिर पर सिलेंडर उठाकर प्रदर्शन किया था.

Last Updated : Nov 10, 2021, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details