देहरादूनःउत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बरपा रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसे हालत देखने को मिल रहे हैं. मालदेवता के सरखेत में भारी तबाही मची है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात उनकी समस्याएं सुनीं. बता दें कि बीती रोज मसूरी विधानसभा सभा क्षेत्र के ब्लॉक रायपुर के ग्राम सभा सरखेत में बारिश से भारी तबाही मची थी. जहां कई मकान बह गए थे.
आपदा की वजह से कई लोग बेघर हो गए. क्योंकि, उनके घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए. कई परिवारों ने जंगलों में रात बिताकर अपने आप को बचाया. अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत आपदा प्रभावित लोगों से मिलने (Harish Rawat Inspected Disaster Affected Area) पहुंचे. जहां उन्होंने उनका हालचाल जाना. साथ ही जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदार आदि को जरूरी सुझाव भी दिए.