देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव से पहले हरीश रावत सरकार के खिलाफ कुछ नए अभियान शुरू करने जा रहे हैं. हरीश रावत ने ढोल की पोल खोल नाम से सभाएं और कार्यक्रम करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार के मामले पर भी चुनौती दी है.
राहुल गांधी की देहरादून में जनसभा के बाद अब कांग्रेस अपने कई कार्यक्रमों को तेज करने में जुट गई है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से जुड़ा कार्यक्रम चलाने की जानकारी दी है. हरीश रावत ने कहा भाजपा के ढोल की पोल खोल नाम से वे सभाएं और कार्यक्रम करेंगे. जिसमें वे भाजपा सरकार के निकम्मेपन को लेकर वे पोल खोलेंगे.