देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) भले ही विधानसभा चुनाव हार गए हो, लेकिन राजनीति में उनका जोश हमेशा हाई रहता है. समय-समय पर वह सोशल मीडिया (social media) के जरिए हमेशा अपनी बात रखते रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से हरदा ने पूर्व सीएम की स्थितियों को लेकर फेसबुक पोस्ट में अपनी बात रखी है. जिसमें वह पूर्व मुख्यमंत्रियों का एक क्लब बनाना चाहते हैं. ताकि राज्य के समसामयिक चुनौतियों पर सर्वसम्मति से निकले सुझाव को सार्वजनिक कर सकें.
हरीश रावत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्रियों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. ये तो गनीमत रही कि पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) हमारे क्लब में आते-आते बचे और भाजपा ने साहसपूर्ण निर्णय लिया. जो समझदार है, वो विधानसभा चुनाव (assembly elections) नहीं लड़ रहे हैं. हम जैसे लोग, जो चुनाव लड़ रहे हैं तो हार जा रहे हैं. राज्य हम पर खर्च भी कर रहा है. राज्य ने जो अनुभव हमको दिया, उस अनुभव का कुछ प्रभावी प्रतिदान देने की स्थिति में अपने को नहीं बना पा रहे हैं.