उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा की चाहत! उत्तराखंड में बने पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्लब, बताई ये वजह - ex chief minister club

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए हरीश रावत एक क्लब बनाना चाहते हैं. इस क्लब के जरिए वो सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ महीने में एक बैठकर राज्य के समसामयिक चुनौतियां पर बातचीत कर सुझाव निकालेंगे और उस सुझाव को सार्वजनिक करेंगे.

EX chief minister club
हरदा बनायेंगे एक्स सीएम क्लब

By

Published : Apr 17, 2022, 5:50 PM IST

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) भले ही विधानसभा चुनाव हार गए हो, लेकिन राजनीति में उनका जोश हमेशा हाई रहता है. समय-समय पर वह सोशल मीडिया (social media) के जरिए हमेशा अपनी बात रखते रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से हरदा ने पूर्व सीएम की स्थितियों को लेकर फेसबुक पोस्ट में अपनी बात रखी है. जिसमें वह पूर्व मुख्यमंत्रियों का एक क्लब बनाना चाहते हैं. ताकि राज्य के समसामयिक चुनौतियों पर सर्वसम्मति से निकले सुझाव को सार्वजनिक कर सकें.

हरीश रावत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्रियों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. ये तो गनीमत रही कि पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) हमारे क्लब में आते-आते बचे और भाजपा ने साहसपूर्ण निर्णय लिया. जो समझदार है, वो विधानसभा चुनाव (assembly elections) नहीं लड़ रहे हैं. हम जैसे लोग, जो चुनाव लड़ रहे हैं तो हार जा रहे हैं. राज्य हम पर खर्च भी कर रहा है‌. राज्य ने जो अनुभव हमको दिया, उस अनुभव का कुछ प्रभावी प्रतिदान देने की स्थिति में अपने को नहीं बना पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब, पार्टी नेताओं को दी नसीहत

पूर्व सीएम अपनी हार को लेकर कहा, मेरा हश्र देखने के बाद शायद ही कोई मुख्यमंत्री रहा व्यक्ति फिर से चुनाव लड़ने की हिम्मत करेगा. ऐसे में कैसे राज्य के पास उपलब्ध इन अनुभवों का उपयोग किया जा सके, यह एक बड़ा सवाल है. मैं अपने कुछ पूर्व साथियों से बात करूंगा, क्यों नहीं हम लोग एक अनौपचारिक एक्स चीफ मिनिस्टर क्लब (former chief minister club) जैसा बना लें, जिसमें हर महीने कहीं बैठकर राज्य के सामने जो समसामयिक चुनौतियां हैं, उस पर बातचीत करें और कोई सुझाव हमारा निकल आए तो उस सुझाव को सार्वजनिक करें.

हरदा आगे लिखते हैं कि देखते हैं, सारे एक्स तो भाजपा के पास हैं, यदि वो हिम्मत करें, तो मैं इस प्रस्ताव को सार्वजनिक भी कर रहा हूं और व्यक्तिगत तौर पर भी उनसे बातचीत करके प्रस्ताव को विधिवत रखूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details