देहरादूनः उत्तराखंड में एक लंबे अंतराल के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नींबू मूंगफली पार्टी दी. राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं से गेट टुगेदर करने के रूप में इस पार्टी को रखा गया था. इस दौरान हरीश रावत ने दल बदल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में 2016 का दल बदल आखिरी दल बदल था.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की दावत यूं तो कांग्रेस के साथ-साथ तमाम दूसरे राजनीतिक दलों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहती है. वैसे तो हरीश रावत अलग-अलग उत्तराखंडी उत्पादों की पार्टियां करते रहते हैं, लेकिन इन दावतों के कई राजनीतिक मायने निकाले जाते हैं. इस बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के बाद हरीश रावत ने फिर नींबू मूंगफली पार्टी दी और इसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को निमंत्रण देकर उनसे सीधा संवाद भी किया.
इस पार्टी में खासतौर पर नींबू की चाट का स्वाद सभी की जुबान पर रहा. इस खट्टे और मीठे रस को कांग्रेसियों ने खूब चटकारे लेकर पिया. इसका कुमाऊं में बेहद ज्यादा प्रचलन है और हरीश रावत ने अपनी पार्टी में कुमाऊं के इस उत्पाद को सभी को चखाया. हालांकि, इस पार्टी में कीनू से लेकर अमरूद और जलेबियों से लेकर अलग-अलग तरह की पकौड़ी तक की व्यवस्था भी की गई थी.