देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी सरकार पांच साल से पहले ही दो मुख्यमंत्री बदल चुकी है. वहीं, अभी तीसरे को सत्ता पर काबिज करने की तैयारी की जा रही हैं. शुक्रवार देर रात को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कांग्रेस को सरकार पर तंज कसने का एक और मौक मिला गया है. उत्तराखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर चुटकी लेते हुए कहा कि 2017 में सत्तारूढ़ हुई उत्तराखंड भाजपा ने अपने दो नेताओं की स्थिति हास्यास्पद बना दिया है. दोनों भले आदमी हैं.
हरीश रावत यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को बजट सत्र के बीच में बदलने का निर्णय ले लिया था, जबकि वित्त विभाग भी उन्हीं के पास था. बजट पर चर्चा और बहस का जवाब उन्हीं को देना था. बजट उन्हीं को पारित करवाना था. तब हबड़-तबड़ में बजट भी पास हुआ और त्रिवेंद्र सिंह जी की विदाई भी हो गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में खत्म हुआ तीरथ 'राज', दिल्ली से लौटकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा