देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई कर्मचारियों की भर्ती और बर्खास्तगी का मामला अभी भी गर्म है. विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सरकार और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा. कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तो लगातार इस मुद्दे पर सरकार को लपेट रहे हैं. अब इसी मुद्दे को लेकर एक बार फिर से हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को कुछ नसीहत दी है.
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'विधानसभा के नियुक्त कर्मचारियों और बर्खास्त कर्मचारियों के मामले में स्पीकर साहिबा की स्पिन बॉल को मुख्यमंत्री ने उल्टे बैट से खेलकर अपने एडवोकेट जनरल को रेफर कर दिया है. ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ दल इस समस्या को समझ ही नहीं पाया है. यह समस्या अवैधानिक नियुक्तियों की नहीं है, यह समस्या इससे बढ़कर कर है. हमारी सामूहिक भूल की है, जिसको हमने साल 2000 से यहां तक परंपरा बना दिया और उसका हल भी सामूहिक तरीके से मानवीय दृष्टिकोण और तार्किक बुद्धि सम्मत निर्णय से ही निकल सकता है. खैर मैं तो भूत हूं, भूत की बात कितने लोग सुनते हैं, मैं नहीं जानता. लेकिन मेरी समझ यही कहती है.
पढ़ें-कांग्रेस की सियासत सिर्फ अंकिता हत्याकांड तक ही सिमटी, अन्य मुद्दों पर नरम क्यों विपक्ष!