उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Congress protest: विरोध प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, बोले- पुलिस की धक्का-मुक्की से लगी चोट

बीते दिन देहरादून में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से ही प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. जहां छात्र संघ ने आज उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया. देहरादून में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 10, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:23 PM IST

प्रदर्शन के दौरान हरदा हुए बेहोश

देहरादून: 9 फरवरी को राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही देहरादून में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाला, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए. पैदल मार्च के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए थे, जिन्हें पुलिस वाले उठा कर अस्पताल ले गए.

ये भी पढ़ें:Mahendra Bhatt On Lathi Charge: महेंद्र भट्ट बोले- कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर माहौल बिगाड़ा

बता दें कि यूकेएसएसएससपी पेपर लीक और भर्ती घोटाला को लेकर कल देहरादून में बेरोजगारों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने छात्रों को भगाने के लिए लाठीचार्ज किया. इस दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण रही.

वहीं, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आज कांग्रेसी पुलिस मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में हरीश रावत की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और वो बेहोश गए. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद थे. पुलिसकर्मियों ने हरदा को उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल ले गए.

वहीं, करन माहरा सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं, सरकार और बीजेपी नेताओं का आरोप है कि छात्रों की आड़ में कांग्रेस प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है. गौरतलब है कि लाठीचार्ज के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. अब इस अध्यादेश को राज्यपाल के पास भेजा गया है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 9:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details