उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी पर हरदा का बड़ा हमला, जिसने किया भाजपा पर भरोसा उसने खाया धोखा, ये अगले शिकार - uttarakhand former cm harish rawat

बिहार में राजनीतिक उथल पुथल और महागठबंधन सरकार की वापसी पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने खुशी जताते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस-जिस ने भाजपा पर भाजपा किया भाजपा ने उसको धोखा दिया और पार्टी को बर्बाद किया है. बीजु जनता दल और जगन रेड्डी, भाजपा के अगले शिकार हैं.

harish rawat
हरीश रावत

By

Published : Aug 10, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 6:37 PM IST

देहरादूनः बिहार में आजरेडी-बीजेपी गठबंधन टूटने और महागठबंधन की दोबारा से सरकार आने पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Uttarakhand Former CM Harish Rawat) ने खुशी जताई है. भाजपा को बिहार से बाहर करने पर हरीश रावत ने कहा कि महाराष्ट्र में ईडी, इनकम टैक्स, आईबी, सीबीआई के दम पर सत्ता परिवर्तन किया, लेकिन बिहार में जनता की भावना ने सत्ता परिवर्तन कराया है. इस समय बिहार ही नहीं, बल्कि पूरा हिंदुस्तान नीतीश और तेजस्वी यादव के साथ राहुल व सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहा है.

हरीश रावत ने ट्वीट (Harish Rawat tweeted) करते हुए कहा कि 'जिस-जिस ने किया भाजपा पर भरोसा, भाजपा ने उसको धोखा दिया और पार्टी को बर्बाद किया. मुफ्ती महबूबा, प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना अब नीतीश कुमार, मगर नीतीश कुमार अच्छा जवाब देंगे. उन्होंने बता दिया कि यदि तुम डाल-डाल हो, तो मैं पात-पात हूं. आगे देखिए होता है क्या! बीजु जनता दल, जगन रेड्डी, भाजपा के अगले शिकार हैं.'

बता दें कि बिहार में आज से महागठबंधन की सरकार का गठन हो गया है. राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान ने नीतीश कुमार को 8वीं बार सूबे के सीएम के तौर पर शपथ दिलाई. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार उप मुख्यमंत्री (Tejashwi Yadav became Deputy CM bihar) बने हैं.
इसे भी पढ़ें-देशभक्ति गीत पर थिरकते हुए हरदा का बीजेपी पर तंज, बोले- जल्द सरेआम चलेंगे चप्पल-जूते

शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने साफ किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद वह सीएम नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेता चाहते थे कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूं. नीतीश ने कहा कि बाद के दिनों में बीजेपी का दबाव बढ़ता जा रहा था. उस माहौल में काम करना मुश्किल हो गया था. जिस वजह से हमें ये फैसला लेना पड़ा.

Last Updated : Aug 10, 2022, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details